बागेश्वर में अवैध खनन गतिविधियों की अनदेखी, हाईकोट के सख्त रवैये के बाद खनन अधिकारी सस्पेंड

बागेश्वर में खनन अधिकारी जिग्यासा बिष्ट हुयी सस्पेंड। सभी खड़िया खनन खदानों को सीज करने के आदेश हुए जारी।

Share

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बलुआ पत्थर खनन के कारण मकानों को हुए नुकसान की रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य के बागेश्वर जिले में सभी खनन गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। Bageshwar mining officer suspended साथ ही समस्या की ओर से आंखें मूंद लेने के लिए राज्य के अधिकारियों को फटकार लगाई। हाईकोर्ट के सख्त रवैये और कड़ी टिप्पणी पर हरकत में आई सरकार ने बागेश्वर के जिला खनन अधिकारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया। वहां नए खनन अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी है। सरकार ने खड़िया खनन के लिए नई एसओपी भी जारी कर दी है। उच्च न्यायालय ने कहा कि रिपोर्ट के निष्कर्ष न केवल चिंताजनक हैं, बल्कि चौंकाने वाले भी हैं। अदालत ने कहा, रिपोर्ट और तस्वीरें स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं कि क्षेत्र में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है।