रील के चक्कर में पुलिस ने बनाई रेल: देहरादून में चौराहे पर चारपाई लगाकर बनाई रील, पुलिस ने किया अरेस्ट

Share

Dehradun Crime News: सोशल मीडिया में आजकल वायरल होने का क्रेज इतना बढ़ गया है, कि लोग कुछ भी कर रहे है। अब इन्ही जनाब को देख लीजिए लाइक्स और कमेंट पाने के लिए इन्होंने ऐसा कारनामा कर डाला की हवालात के पीछे पहुंच गए। 2 Youth arrested in reels making on road in Dehradun दरअसल, शिमला बाईपास रोड स्थित सेंड ज्यूड चौक पर एक युवक ने बीच चौराहे पर ट्रैफिक के समय सड़क पर चारपाई डालकर रील बनाई। सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद जब रील वायरल हुई तो पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान गौरव कश्यप निवासी सेवला कला थाना पटेल नगर और अब्दुल शमी निवासी तेल पर चौक मेहुवाला थाना पटेल नगर के रुप में हुई है।

एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रचलन हो गया है कि लाइक और शेयर के लिए आपत्तिजनक और कानून विरोधी वीडियो बनाए जा रहे हैं। ऐसा ही आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला, जिसमें सेंट ज्यूड चौक पर सुबह चारपाई लगाकर युवक लेट गया और रील्स बनाने लगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड करने के बाद जनता ने बहुत नेगेटिव कॉमेंट्स भी किए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया की टीम ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच की। उसके बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपी गौरव कश्यप निवासी सेवला कला और अब्दुल शमी निवासी तेल पर चौक मेहुवाला के खिलाफ धारा 283/341 एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया। टीम ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।