Crime: हरिद्वार में बकरीद पर युवक की गला रेत कर हत्या, आरोपी खुद पहुंचा चौकी

Share

देशभर में आज 7 जून शनिवार के दिन ईद उल अज़हा का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बा क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले में एक वारदात ने रंग में भंग डाल दिया है। Murder Of Haridwar Youth ईद उल अजहा का त्यौहार मना रहे एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। मंगलौर कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की सरेराह चाकुओं से गोदकर और गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला युवक मृतक से किसी पुरानी रंजिश के चलते बदला लेना चाहता था।

मिली जानकारी के अनुसार, कस्बा क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ला निवासी रियासत पुत्र शौकत ने अपने पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय साहिल पुत्र शमीम की बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही पुलिस चौकी बाजार मंगलौर जा पहुंचा। उधर घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में सूचना साहिल के परिजनों तक पहुंची तो परिजन भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. साहिल के शव को कब्जे में लिया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया है। इसी के साथ पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।