उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर है। जहां आज सुबह ‘स्वच्छ उत्तराखण्ड’ अभियान की भावना को साकार करते हुए स्वयं सफाई अभियान में भाग लिया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ‘Clean Uttarakhand’ campaign इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा की शपथ भी दिलाई, जिससे भावी पीढ़ी में प्रकृति के प्रति जागरूकता का संचार हो सके। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने लोगों से स्वच्छता, विकास और अन्य जनहित से जुड़े विषयों पर सुझाव आमंत्रित किए, जिससे प्रशासनिक निर्णयों में जनभागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस जनसंपर्क और पर्यावरणीय सहभागिता की पहल को आम जनता और विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भेंट कर उनसे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया, साथ ही उनसे स्थानीय स्तर पर स्वच्छता और विकास से जुड़े विषयों पर सुझाव भी प्राप्त किए।