Ankita Bhandari Case: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस में मुख्य आरोपी पुलकित आर्या और 2 अन्य आरोपियों को SIT ने 3 दिन के लिए रिमांड पर लिया है। इससे पहले, शुक्रवार को एसआईटी ने आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोटद्वार कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट ने 3 दिन के लिए पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ की रिमांड के लिए मंजूरी दी है। अब पुलिस अंकिता भंडारी मर्डर केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर सकेगी। अभी तक पुलकित समेत तीनों आरोपियों से उनकी गिरफ्तारी के समय ही पूछताछ की गई थी।
अभी तक तीनों आरोपियों ने पुलिस को जो बताया उसी के आधार पर पुलिस जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है। एसआईटी तो अभी तक तीनों आरोपियों से मिली भी नहीं है। अब एसआईटी पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करके अंकिता हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर सवाल कर सकती है। अंकिता भंडारी हत्याकांड का सबसे अहम पहलू उसका मोबाइल है। अंकिता का मोबाइल अभी तक पुलिस को नहीं मिला है। जाहिर है जब अंकिता को नहर में पुलकित आर्य ने धक्का दिया था तो उसके मोबाइल के बारे में भी पुलकित समेत तीनों आरोपियों को होगा। एसआईटी पुलकित आर्य से कड़ाई से पूछताछ करके मोबाइल के बारे में पता लगाएगी। इसके साथ ही पुलकित आर्य का मोबाइल भी इस केस की अहम कड़ी है।
बता दें कि इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी। सीएम ने लोगों के गुस्से को देखते हुए कहा था कि मामले की एसआईटी जांच की जा रही है। निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। सीएम धामी ने कहा था, मामले से संबंधित हर तथ्य जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा।’ सीएम धामी के मुताबिक अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने। उन्होंने कहा, ‘पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।