Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने 61 मेडल जीतकर चौथा स्थान हासिल किया। भारत ने इस साल सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती में जीते। जिसमें सबसे ज्यादा 12 मेडल कब्जाए। इनमें छह गोल्ड, एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहा। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने टीम इवेंट व एकल वर्ग में अपनी अलग छाप छोड़ते हुए देश के लिए पदक जीते।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उत्तराखंड से बैडमिंटन में लक्ष्य सेन, महिला क्रिकेट से क्रिकेटर स्नेह राणा, महिला हाकी टीम से वंदना कटारिया, एथलेटिक्स में नितेंद्र सिंह रावत और स्वीमिंग में कुशाग्र रावत ने प्रतिभाग किया था। बैडमिंटन के एकल वर्ग में अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन ने भारतीय टीम से शानदार प्रदर्शन किया। बैडमिंटन ने जहां लक्ष्य सेन ने गोल्ड जीता तो किक्रेट में स्नेह राणा का कमाल देखने का मिला। जिसके बदौलत महिला किक्रेट टीम ने सिल्वर मेडल कब्जाया। वहीं, हॉकी में वंदना कटारिया ने कमाल दिखाया।
कामनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था। भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। भारतीय महिला टीम में देहरादून निवासी आलराउंडर स्नेह राणा ने पहले मैच से ही अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। पाकिस्तान के विरुद्ध खेले गए मैच में स्नेह राणा को भारतीय टीम में जगह दी गई। जिसमें स्नेह राणा ने चार ओवर में महज 15 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। इसके बाद बारबाडोस के खिलाफ दूसरे मैच में स्नेह राणा ने दो ओवर में महज छह रन देकर एक विकेट झटका।
कामनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हाकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। हरिद्वार निवासी वंदना कटारिया भारतीय महिला टीम की सदस्य हैं। वंदना ने अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी योग्यता साबित की है। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के धावक ओलिंपियन नितेंद्र सिंह रावत ने मैराथन में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। नितेंद्र मैराथन में 12वें स्थान पर रहे। कामनवेल्थ गेम्स में नितेंद्र अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे सके। अगर वह ऐसा कर पाते तो छठे पायदान पर जगह बना सकते थे।
उत्तराखंड के चमोली जिले के कफलोड़ी गांव निवासी कुशाग्र रावत ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल स्वीमिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। कुशाग्र फाइनल राउंड में आठवें स्थान पर रहे। ऐसे में इस कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दमखम देखने को मिला।