उत्‍तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, दोबारा हो रही भर्ती परीक्षाओं में युवाओं को उम्र के साथ परीक्षा शुल्क में भी छूट

Share

देहरादून: राज्य लोक सेवा आयोग के दायरे में सम्मिलित की गईं उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की समूह-ग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसके मुताबिक यूकेएसएसएससी में परीक्षा के लिए पहले आवेदन कर चुके युवाओं को अधिकतम आयु सीमा और शुल्क में राहत दी जाएगी। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को 4% आरक्षण भी मिलेगा। जिस का शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, लोक सेवा आयोग की परिधि के अंतर्गत समूह ग के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब दोबारा परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। इतना ही नहीं ऐसे अभ्यर्थियों को उम्र की सीमा के लिहाज से भी छूट दी गई है। ऐसे अभ्यर्थी उम्र से अधिक होने के बावजूद भी इस परीक्षा को दे सकेंगे। हालांकि, ऐसे व्यक्तियों को केवल एक बार ही इसका लाभ मिल पाएगा।

वहीं इस संबंध में कार्मिक सचिव शैलेश बगोली की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया कि राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जाने वाली इन भर्ती परीक्षाओं में यूकेएसएसएससी में आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थी निर्धारित आयु सीमा पूरी कर चुके होंगे। इन्हें राहत देते हुए यूकेएसएसएससी की ओर से पहले जारी विज्ञप्ति में उल्लिखित आयु की गणना तिथि को ही अधिकतम आयु सीमा के लिए कट आफ डेट माना जाएगा।