हरिद्वार में क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण, CM धामी ने विधायक की गेंदों पर लगाए चौके-छक्के

हरिद्वार के नवनिर्मित भल्ला कॉलेज स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। विधायक आदेश चौहान की गेंद पर मुख्यमंत्री ने चौके-छक्के लगाकर जनता का उत्साह बढ़ाया।

Share

आखिरकार हरिद्वार को शानदार क्रिकेट स्टेडियम मिल गया है, जिसका लाभ उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियम और तमाम सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। CM Dhami Played Cricket इस स्टेडियम को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने 9 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से तैयार किया है। स्टेडियम के उद्घाटन के दौरान सीएम धामी ने अपनी बैटिंग का जलवा भी दिखाया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सीएम धामी को क्लीन बोल्ड करने की कोशिश, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और उल्टा सीएम धामी ने विधायक आदेश चौहान की गेंदों पर चौके-छक्के लगाए।

स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर सीएम धामी ने कहा कि यह परियोजना हरिद्वार के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करेगी। साथ ही उन्होंने हरिद्वारवासियों को बधाई देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए उत्तराखंड का दशक के संकल्प को पूरा करने में यह स्टेडियम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति एक नया विश्वास जागृत होगा और वो दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही ‘खेल प्रतिभाओं की भूमि’ के नाम से भी पहचाना जाएगा। स्टेडियम के अलावा भी सीएम धामी ने हरिद्वार में कई विकास योजनाओं को शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें हरिद्वार में हर की पैड़ी पर पुलिस चौकी जार्णोद्धार शामिल है। इसके अलावा हरिद्वार में चण्डी देवी पुल का विद्युत फसाड सौन्दर्यीकरण कार्य किया गया।