केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं ने केदारनाथ विधानसभा में ताकत झोंक दी है। जैसे जैसे समय बीत रहा सियासी दल हर तरह के हथकंड़े अपनाने में जुटे हैं। को केदारनाथ उपचुनाव के गरमा गर्म माहौल के बीच ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तैर रही है। इन तस्वीरों में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत की तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत से मुलाकात हुई है। जबकि, दूसरी तस्वीर में केदारनाथ सीट से बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल भी ऐश्वर्या रावत के साथ भोजन करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि हरीश रावत के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने ऐश्वर्या रावत से मुलाकात की।
बता दें कि ऐश्वर्या रावत भाजपा से टिकट की दावेदार थी, लेकिन पार्टी ने आशा नौटियाल को टिकट दे दिया। जिसके बाद ऐश्वर्या रावत पार्टी से नाराज बताई गई। इस बीच हरीश रावत ने ऐश्वर्या से मुलाकात कर सियासी पारे को चढ़ा दिया। भाजपा को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तुरंत ऐश्वर्या के घर पर प्रत्याशी आशा नौटियाल का डिनर फिक्स कर दिया गया। जिसके बाद दोनों की डिनर करते हुए फोटो भी जारी की गई। जिसके जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई कि आल इज वेल। यानि पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक ठीक चल रहा है। हरीश रावत की फेसबुक पोस्ट के जरिए फोटो शेयर कर बताया गया कि हरीश रावत ने शैलारानी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की ओर स्वर्गीय शैला रानी रावत के रुद्रप्रयाग जनपद व राज्य के विकास में योगदान को याद किया। दोनों तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।