गंगा दीपोत्सव में 3 लाख 51 हजार दीपों से जगमग हुआ गंगा घाट, 500 ड्रोन से भव्य शो आकर्षण का केन्द्र

हरिद्वार में मां गंगा के घाटों में 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। 500 ड्रोन से भव्य शो आकर्षण का केन्द्र रहा, साथ ही कन्हैया मित्तल के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।

Share

हर की पैड़ी, हरिद्वार में गंगा दीप महोत्सव कार्यक्रम में 50 घाटों में लाखों की संख्या में दीप प्रज्वलित किए गए। मां गंगा के घाटों में 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। Ganga Deep Mahotsav Haridwar 500 ड्रोन से भव्य शो आकर्षण का केन्द्र रहा, साथ ही कन्हैया मित्तल के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। हर की पैड़ी में राज्य की परंपरा आध्यात्मिकता और नैसर्गिकता, सनातन संस्कृति, श्री बद्रीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम , कुंभ कलश, भगवान शिव, मां गंगा पर ड्रोन शो आयोजित हुए। मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा बस हादसे में हताहत हुए लोगों की याद एंव राज्य स्थापना दिवस की वर्षगांठ में दीप प्रज्वलित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हर की पैड़ी, हरिद्वार में आयोजित गंगा दीप महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मां गंगा की पूजा अर्चना एवं गंगा आरती में सम्मलित होकर प्रदेश की सुख समृद्धि एवं तरक्की की कामना की। इस दौरान हर की पैड़ी स्थित पुलिस चौकी का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हरिद्वार के 50 घाटों में लाखों की संख्या में दीप प्रज्वलित किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिवस मां गंगा को प्रणाम कर संकल्प लेने का दिवस है। राज्य रजत जयंती वर्ष मना रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वी सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया था। दशक को बनाने के लिए हर उत्तराखंडी आगे बढ़कर इसमें अपना योगदान देगा। राज्य सरकार राज्य को आगे बढ़ाने लिए हर पल राज्य के विकास को समर्पित कर रही है। भजन संध्या में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में यह नई शुरुआत हो रही है। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियो को नमन करते हुए कहा कि राज्य स्थापना एवं रजत जयंती के अवसर पर मां गंगा के घाटों में 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। उन्होंने कहा हर दीप अंधकार को दूर कर तरक्की का उजाला जगाएगा। बीते 24 सालों में जनता के अटूट प्रेम और आशीर्वाद से राज्य आगे बढ़ा है।