केदारनाथ 23 अक्टूबर, बद्रीनाथ 25 नवंबर को होंगे बंद | Uttarakhand News | Char Dham

Spread the love

उत्तराखंड के चार धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तिथियां तय हो गई है। दशहरे पर्व पर आज बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय की गई। Chardham Yatra 2025 News 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे। इसके अलावा 23 अक्टूबर भैया दूज के पर्व पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। वहीं गंगोत्री धाम के कपाट 6 माह शीतकाल के लिए 22 अक्टूबर को अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मूहूर्त में पूर्वाहन 11 बजकर 36 मिनट पर विधिविधान से बंद कर दिए जाएंगे। वहीं द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर धाम के कपाट 18 नवंबर ब्रह्म मुहूर्त और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम जी के कपाट 6 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद होंगे।