Vikasnagar के अटकफार्म में आधी रात गुलदार की दस्तक | Leopard | Uttarakhand News | Viral Video

Share

विकासनगर के अटकफार्म क्षेत्र में आधी रात गुलदार की दस्तक से मचा हड़कंप। गुलदार को बस्ती के बिल्कुल पास घूमते देख दहशत में आए ग्रामीण, कई लोग घरों में कैद हो गए। Leopard attacks Vikasnagar सूचना मिलते ही हरकत में आया वन महकमा, टीम ने रातभर क्षेत्र में गश्त बढ़ाई। वन विभाग ने एलाउंसमेंट कर ग्रामीणों को सतर्क रहने और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी। सेलाकुई से लगे अटकफार्म क्षेत्र में पहली बार इतने करीब देखा गया गुलदार, लोगों में दहशत का माहौल। ग्रामीणों की मांग क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाए और गुलदार को जल्द पकड़ा जाए।