उत्तराखंड: जंगल में बकरियां चुगाने गए ग्रामीण पर गुलदार का अटैक, गंभीर रूप से घायल 

Spread the love

उत्तराखंड में गुलदार और बाघों के हमले से लोग दहशत में आ गए हैं, न केवल पहाड़ी जिले बल्कि मैदानी क्षेत्रों में भी बाघ और गुलदार के हमलों में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। Tiger Attacked Pauri इस बीच पौड़ी जिले के किम गांव के व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को ग्रामीण सीएचसी रिखणीखाल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति को बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, घायल ग्रामीण मोहन सिंह रावत(52) अपनी पत्नी के साथ बकरियां चुगाने जंगल में गया था। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया।

मोहन सिंह रावत ने हिम्मत नहीं हारी और अपने पास मौजूद कुल्हाड़ी से बाघ पर हमला करने का प्रयास किया। वहीं शांति देवी और दर्शन सिंह रावत ने भी बाघ को देखकर शोर मचा दिया, जिसके बाद बाघ वहां से भाग गया। बाघ के हमले से मोहन सिंह रावत गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें ग्रामीण सीएचसी रिखणीखाल लेकर पहुंचे। सीएचसी रिखणीखाल के डॉक्टर विकास ने बताया कि घायल के सिर पर बाघ के नाखून से घाव हुए हैं। हाथों पर दांत के निशान और पैरों पर दांत के निशान हैं। घायल वैसे खतरे से बाहर है। फिर भी बेहतर उपचार के लिए घायल को हायर सेंटर बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया है।