उत्तराखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM मोदी सहित कई बड़े नाम शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी जैसे केंद्रीय मंत्री लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुचेंगे।

Share

लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। BJP’s star campaigners in Uttarakhand इस सूची में 40 स्टार प्रचारकों के नाम हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी जैसे केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इतना ही नहीं उन नामों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी नाम शामिल है। गौरतलब है कि उत्‍तराखंड में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को लोक सभा चुनाव के अंतर्गत मतदान होना है। जिसके बाद चार जून को मतगणना होगी। बता दें कि इन दिनों चुनाव नामांकन का दौर जारी है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए भाजपा ने उत्‍तराखंड के लिए अपने स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

भाजपा के स्‍टार प्रचारकों की सूची