देश की बहादुर बेटी और सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर भाजपा नेता विजय शाह द्वारा दिए गए आपत्तिजनक और अपमानजनक बयान के विरोध में उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने पुतला दहन किया है। प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से कनक चौक तक पदयात्रा कर बीजेपी नेता के खिलाफ जमकर नरेबाज़ी की गई है। वहीँ कनक चौक भाजपा के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया गया।