नैनीताल में बड़ा हादसा! गहरी खाई में गिरा वाहन, मां-बेटी और पिता समेत 6 की मौत

नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

Share

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र ओखल कांडा में मैक्स वाहन खाई में गिर गया। Car Fell Into Ditch In Nainital हादसे के वक्त वाहन में 10 लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई। बाकी के चार लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों में भी कुछ की हालात गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हादसा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि नैनीताल शहर से करीब 80 किमी दूर पतलोट से दो किमी पहले अनरबन के पास तेज रफ्तार मैक्स बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे के वक्त मैक्स में 10 लोग सवार थे। इस हादसे में ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तीन मां-बेटी और पिता थे।

हादसे में वाहन चालक भुवन चंद्र भट्ट (30)पुत्र डुंगर देव भट्ट निवासी पुटपुड़ी, उमेश परगांई (38) पुत्र हरीश परगांई निवासी भद्रकोट, ममता भट्ट (19) पुत्री भोलादत्त निवासी पुटपुड़ी, कविता परगांई (13) पुत्री महेश निवासी भद्रकोट, पार्वती देवी (33) पत्नी महेश चंद्र निवासी भद्रकोट और महेश चंद्र परगांई (36) पुत्री रमेश चंद्र की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह सड़क हादसा हुआ उस जगह नेटवर्क नहीं होने से सड़क हादसे की सूचना देने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि नेटवर्क की समस्या नहीं होती तो सूचना समय से मिल जाती। घटना की सूचना पहले स्थनीय विधायक को भी लगी। इसके बाद विधायक ने प्रशासन और एसडीआरएफ को सूचना दी। जिसके बाद रेस्क्यू में तेजी आई।