सुल्तानपुर में SIT की बड़ी कार्रवाई, खालिद के घर चली लंबी जांच। | UKSSSC | Uttarakhand News

Spread the love

शनिवार 27 सितंबर सुबह को एसआईटी की टीम पेपर लीक केस के मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद मलिक के घर सुल्तानपुर पहुंची। SIT Reach Khalid House इस दौरान एसआईटी के साथ स्थानीय पुलिस भी थी। एसआईटी ने करीब एक घंटे तक खालिद के पिता और बहनों से पूछताछ की। हालांकि एसआईटी ने कोई आधिकारिक बयान तो नहीं दिया, लेकिन घर के अंदर और बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद एसआईटी वापस हरिद्वार के लिए रवाना हो गई। फिलहाल खालिद के घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात है। पहले ही प्रशासन ने खालिद के चाचा के खिलाफ अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए उनकी निर्माणधीन दुकान तोड़ी थी। वहीं पिता पर भी बिजली चोरी का आरोप लगा था। इसीलिए पुलिस ने खालिद के पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था।