शहीद लेफ्टिनेंट प्रतीक आचार्य के घर पहुँचे मंत्री गणेश जोशी | Dehradun News | Uttarakhand News

Spread the love

मंत्री गणेश जोशी ने शहीद सम्मान यात्रा 2.0 के अंतर्गत अमर शहीद लेफ्टिनेंट प्रतीक आचार्य के डोभालवाला स्थित आवास पर उनके परिजनों के साथ उनके आंगन की पवित्र मिट्टी को कलश में संकलित किया तथा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। Martyrs’ Honor Yatra 2.0 जोशी ने कहा, मैं नमन करता हूँ उनके परिजनों को और सभी सैनिकों के परिवारों को, जिनका त्याग व समर्पण समस्त देशवासियों के लिए एक प्रेरणा है। शहीद सम्मान यात्रा के द्वारा देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों के आँगन की पावन मिट्टी को एकत्रित किया जा रहा है, जिसे प्रदेश के पंचमधाम, सैन्यधाम में समाहित किया जाएगा। हमारे इन वीरों का सम्मान तथा इनके परिजनों का कल्याण हमारे दायित्व है और हमारी सरकार इस दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।