उत्तराखंड में कई दिनों से अनेक स्थानों पर बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कें बंद हो रही हैं तो लैंडस्लाइड भी हो रहे हैं। लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज के लिए जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार सावधान रहने की जरूरत है। Uttarakhand Weather Today 25 June मौसम विज्ञान विभाग ने औरेंज वार्निंग जारी करते हुए कहा कि बहुत भारी वर्षा होगी। मौसम विज्ञान केन्द्र ने लोगों को पहाड़ों में खासतौर पर एहतिहात बरतने की सलाह दी है और इसकी एडवाजरी अलग-अलग डिपॉर्टमेन्ट्स को भी भेज दी गई है। 25 जून को यानी कि बुधवार को तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं 26 जून को यानी कि गुरुवार को येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें खासतौर पर देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, रूद्रप्रयाग में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि केदारनाथ पैदल मार्ग के सभी पड़ावों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। दूसरी ओर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंदघाट के समीप पिनौला में चट्टान से बोल्डर गिरने के कारण हाईवे बाधित हो गया है। इससे बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को मार्ग में ही रोक दिया गया है। उत्तराखंड में मानसून पहुंच चुका है। उसका असर भी दिख रहा है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी बहुत भारी बारिश की चेतावनी को गंभीरता से लेने की जरूरत है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। खराब मौसम में नदियों के किनारे नहीं जाने को कहा गया है।