उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में उगाई जाएगी मशरूम, देहरादून और टिहरी जिले के स्कूलों से होगी शुरुआत

प्रदेश सरकार ने एक नई और अनूठी पहल के तहत स्कूल परिसरों में मशरूम की खेती शुरू करने का फैसला किया है। देहरादून और टिहरी जिले के स्कूलों से इसकी इसी महीने शुरुआत की जाएगी।

Share

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में अब मशरूम उगाई जाएगी। स्कूल कैंपस में पायलट प्रोजेक्ट के तहत देहरादून और टिहरी जिले के स्कूलों से इसकी इसी महीने शुरुआत की जाएगी। Mushrooms in schools uttarakhand योजना सफल होने पर इसे सभी जिलों के 16 हजार से अधिक स्कूलों में शुरू किया जाएगा। इस योजना के तहत 40 भोजन माताओं को मशरूम उगाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन माताओं को न केवल खेती की तकनीक सिखाई जाएगी, बल्कि यह भी बताया जाएगा कि बच्चों के पोषण में इसका कैसे उपयोग किया जा सकता है। शिक्षा विभाग इसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कर रही हैं। इसके बाद इसे सारे स्कूलों में चलाया जाएगा।

शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने कहा इस कार्यक्रम के तहत 40 भोजन माताओ को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। स्कूली बच्चों को भी इसके बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि वह भविष्य में अपना रोजगार पैदा कर सके।समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला के मुताबिक, प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्कूलों में पका पकाया भोजन दिया जाता है। इस भोजन में बच्चों को मशरूम दी जा सके, इसके लिए स्कूल परिसर में मशरूम उगाई जाएगी। इससे दोहरा फायदा होगा। स्कूल कैंपस का इस्तेमाल हो सकेगा और मशरुम बच्चों के मिड डे मील में भी दिया जाएगा।