पौड़ी बस हादसे में मृतक परिजनों को मिलेगी चार लाख की आर्थिक सहायता, CM धामी ने दिए निर्देश

पौड़ी बस हादसे में मृतक परिजनों को मुख्यमंत्री धामी ने आर्थिक सहायता के निर्देश जारी किए है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 1- 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

Share

पौड़ी जिले में रविवार को शाम करीब 4 बजे 28 सवारियों से भरी एक बस संख्या UK12PB-0177 पौड़ी शहर से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर सत्याखाल के पास अनियंत्रित होकर लगभग 80 मीटर खाई में जा गिरी है। CM Dhami Financial Assistance हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि पूर्व में पौड़ी जिला प्रशासन द्वारा की गई। जबकि एक अन्य घायल ने श्रीनगर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सभी 22 घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है। सीएम धामी ने बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 1- 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार देने के लिए निर्देशित किया है। जबकि जरूरी होने पर गंभीर घायलों को हायर सेंटर तत्काल रेफर करने का संज्ञान लें, जिससे घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।