हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र स्थित शांति भवन में रहने वाले जूना अखाड़े के एक संत ने आत्महत्या कर ली है। Juna Akhara Saint Died मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर का गेट काटकर संत के शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरके जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कनखल थाने के थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के अनुसार, 70 साल के सुरेश्वर आनंद बंगाली मोड के पास शांति भवन अपार्टमेंट के फ्लैट में रहते थे। सुबह अपने फ्लैट से बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों ने उनका दरवाजा खटखटाया, लेकिन फ्लैट से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर से दरवाजा काटा। दरवाजा काटने के बाद पुलिस फ्लैट में अंदर गई। अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़े गए। अंदर सुरेश्वर आनंद का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कनखल थाने के थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है। सुरेश्वर आनंद ने करीब एक साल पहले ही जूना अखाड़े की दीक्षा ली थी, वो बीते पांच-छह महीने से शांति भवन अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रह रहे थे।