नैनीताल: पकड़ा गया आदमखोर बाघ! तीन महिलाओं को बनाया निवाला.. लोगों ने ली राहत की सांस

भीमताल का आदमखोर बाघ पकड़ लिया गया है। युद्ध स्तर पर चले कैच टाइगर ऑपरेशन को सोमवार रात सफलता मिली।

Share

नैनीताल जिले के भीमताल नौकुचीयाताल क्षेत्र में आखिरकार इलाके के लोगों ने राहत की सास ली है। सोमवार देर रात तक चले सर्च अभियान के दौरान आदमखोर बाघ को वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ लिया। Bhimtal Maneater tiger caught आदमखोर बाघ ने 10 दिनों के अंदर तीन महिलाओं और कई मवेशियों का शिकार किया। 25 दिसंबर 2023 को सुबह वन विभाग की रेस्क्यू टीम को खबर मिली कि नौकुचियाताल से थोड़ा और ऊपर जंगलिया गांव में टाइगर देखा गया है। जिसने एक गाय का शिकार किया है। वन विभाग की टीम ने टाइगर द्वारा मारे हुए पशु को ऐसे स्थान पर रख दिया, जहां से रात में टाइगर पर निशाना लगाया जा सके और उसे बेहोश किया जा सके। रात 12 बजे टाइगर गाय के पास आया। तभी वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए डार्ट के निशाना लगाया। डार्ट लगने के बाद भी टाइगर जंगल में नीचे की ओर भाग गया।

इसके बाद रेस्क्यू टीम धीरे-धीरे जंगल की ओर बढ़ी और उसने खोजना शुरू किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सर्द रात में जंगल में टाइगर खोजना खतरनाक काम था। आखिरकार टीम को टाइगर मुख्य मार्ग से 3 किलोमीटर नीचे बेहोश मिला। भारी भरकम टाइगर को खतरनाक रास्ते से सड़क तक लाने में वन विभाग की टीम को ढाई घंटे का समय लगा। इस काम को करने में सर्द रात में भी टीम के पसीने छूट गए। बीच-बीच में टाइगर को बेहोशी का बूस्टर डोज दिया जाता रहा, ताकि वह होश में न आ जाए। सड़क पर पहुंचकर टाइगर को पिंजरे में डालकर ट्रक से 26 दिसंबर 2023 को सुबह तीन बजे रानीबाग रेस्क्यू सेंटर लाया गया। वन विभाग की टीम ने टाइगर के ब्लड, स्वाब और बालों के सैंपल लिए जिसका मिलान मारी गई महिलाओं के सैंपल से हुआ है। बता दें कि बीते 7 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच बाघ के हमले में तीन महिलाओं की मौत हुई।