नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, CM धामी ने दी बधाई और शुभकामनाएं

Spread the love

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजों में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है। जिसके बाद एनडीए गठबंधन में नरेंद्र मोदी के संसदीय दल को नेता चुना गया। CM Dhami congratulated Modi जिसके बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में मज़बूती से आगे बढ़ने वाला स्वर्णिम काल होगा। निश्चित रूप से पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन कर उभरेगा। देशवासियों की आशाओं व आकांक्षाओं को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकास का नया अध्याय लिखने को तैयार हैं।’