चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, अब तक 100 की हृदयगति रुकने से गई जान

चारधाम यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या 100 पहुंच गई है। चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केदारनाथ में सबसे ज्यादा 49 यात्रियों की मौत हुई है।

Share

चारधाम यात्रा इस बार भी नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है। 10 मई से शुरू यात्रा को एक माह पूरा हो गया है। 100 Devotees Died In Chardham अब तक 19 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। चारधाम यात्रा को लेकर देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों में भारी उत्साह है। हर साल यात्रा में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है, तो यात्रा पर आ रहे श्रदलुओ की मौत का आंकड़ा भी आसमान छूने लगा है। चारधाम यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या 100 पहुंच गई है। चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केदारनाथ में सबसे ज्यादा 49 यात्रियों की मौत हुई है। वहीं, बदरीनाथ में 22, यमुनोत्री धाम में 22 और गंगोत्री में सात यात्रियों की मौत हुई है।

बता दे, बीते वर्ष पूरे यात्रा काल में 56 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब में दर्शन किए थे। 22 अप्रैल 2023 को यात्रा से शुरू हुई थी। एक माह में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 12,35,557 थी, लेकिन इस बार एक माह में 19,56,269 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। जो पिछले वर्ष की तुलना में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 7.21 लाख अधिक है। सरकार और पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि अक्तूबर और नवंबर माह तक चलने वाली चारधाम यात्रा इस बार नया रिकॉर्ड बनाएगी।