नई शिक्षा नीति से स्कूली शिक्षा नए आयाम मिलेंगे : CM पुष्कर सिंह धामी

Share

देहरादून: सीएम धामी रविवार को रुड़की में जीवन दीप एकेडमी गुरूकुलम विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव एवं बाल गुरूकुलम उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने लोगों के संबोधित करते हुए कहा- ‘मैं सर्वप्रथम वार्षिक उत्सव के अवसर पर सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। सभी के बीच आकर मुझे आनंद की अनुभूति हो रही है।

‘मैं युवाओं, विद्यार्थियों एवं सैनिकों के कार्यक्रम में हर परिस्थिति में पहुंचने का प्रयास करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूज्य स्वामी जी के मार्गदर्शन में जो भी बच्चे गुरुकुलम् से निकलेंगे वे निश्चित रूप से विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपने माता-पिता, विद्यालय, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे। गुरुकुलम् के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का प्रशंसनीय काम किया जा रहा है। माता-पिता के बाद शिक्षक ही हैं जो बच्चों को संस्कार देने का काम करते हैं।”

इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि, “नई शिक्षा नीति से स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दोनों को नए आयाम मिलेंगे तथा इससे सभी वर्ग के लोगों को समानता के आधार पर शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही युवाओं के कौशल में भी उनको सहायता प्राप्त होगी।”