पहाड़ों में ऊंचाई वाले स्थानों पर बुधवार को एक बार फिर हिमपात होने की संभावना है और उत्तराखंड की तराई व निचले इलाकों में बारिश हो सकती है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने यह अनुमान जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड से एक और पश्चिमी विक्षोभ गुज़र रहा है, जिसके असर के कारण राज्य में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश का दौर रह सकता है और कई पहाड़ी स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है. बारिश हालांकि कई स्थानों पर होगी, लेकिन लगातार होने की संभावना नहीं है.
सिंह के मुताबिक 2500 मीटर या उससे ज़्यादा ऊंचाई वाले हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान बर्फबारी हो सकती है. इस अवधि के दौरान जगह जगह बारिश भी होगी, जिससे राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. सिंह का कहना है कि 10 फरवरी से तापमान के सामान्य की तरफ जाने का सिलसिला शुरू होगा. मौसम विभाग के अनुसार 10 से 15 फरवरी के बीच मौसम शुष्क बने रहने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के साथ ही, 9 फरवरी के मौसम का इसी तरह का अनुमान वेदर चैनल और स्काईमेट ने भी दिया है.
उत्तराखंड में कैसा रहा मौसम?
पिछले पूरे हफ्ते के दौरान उत्तराखंड में अचानक मौसम बदला था और आधा दर्जन ज़िलों में भारी बर्फबारी हुई थी, तो तराई में बारिश का दौर चलता रहा था. कल मंगलवार को भी बर्फबारी और बारिश फिर शुरू होने के अनुमान थे, लेकिन खास बर्फ या बरसात नहीं हुई. पंतनगर व उसके आसपास के हिस्सों में शीतलहर महसूस की गई तो मुक्तेश्वर जैसे इलाकों में ओस और धुंध देखी गई.
गौरतलब है कि मौसम विभाग के ताज़ा अनुमान के मुताबिक आज बुधवार को उत्तराखंड के आसपास के हिस्सों में भी बारिश की संभावना है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश का अनुमान बताया गया है, जबकि उत्तराखंड से सटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी भी हो सकती है.