उत्तराखण्ड: खाली प्लॉट के पानी में डूबी डेढ़ साल की मासूम, बत्तख देखने गई थी करीना

Spread the love

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से रुड़की एक हृदय विदारक खबर आ रही है। रुड़की के कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित एक खाली प्लॉट में भरे पानी में डेढ़ साल की बच्ची डूब गई है, जिससे उसकी मौत हो गई है। Girl Died Due To Drowning बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, कृष्णा नगर कॉलोनी में मायामीत सैनी का मकान है। उनके मकान के बराबर में एक खाली प्लॉट है और प्लॉट में पानी भरा हुआ है। मंगलवार को मायामीत सैनी की डेढ़ साल की बेटी करीना प्लॉट में भरे पानी में डूब गई। बच्ची खाली प्लाट में भरे पानी के पास पहुंच गई और पानी में घूम रही जलमुर्गी को पकड़ने लगी। इस बीच वह प्लाट में बने गड्ढे में डूब गई। बच्ची के गायब होने पर परिजनों ने उसकी आसपास तलाश की। इस बीच परिजनों की नजर प्लाट पर गई तो बच्ची का शव दिखा। परिजन उसे आननफानन में एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।