ट्रेन में गूंजी किलकारी: हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, पुलिस बनी मददगार

हरिद्वार रेलवे स्टेशन में महिला के ट्रेन में बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। जीआरपी-आरपीएफ की टीम ने महिला की मदद और महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया।

Share

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। ये सब देखकर बोगी में मौजूद लोग घबरा गए। Haridwar Child birth in train इसके बाद जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) व आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की संयुक्त टीम ने महिला की मदद और महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया। जीआरपी-आरपीएफ की टीम ने मददगार बनकर दोनों प्रसूता और शिशु को हरिद्वार स्टेशन पर उतारकर एंबुलेंस से महिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिवार यूपी के बाराबंकी का रहने वाला है। मां व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर पहुंचने से पहले ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी।

इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जच्चा- बच्चा को सुरक्षित चिकित्सा सहायता प्रदान की। सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची। ट्रेन के जनरल कोच में महिला को प्रसव पीड़ा में पाया गया। कुछ ही समय बाद महिला ने कोच में बच्चे को जन्म दिया। टीम ने तुरंत रेलवे और जिला चिकित्सालय से संपर्क किया। रेलवे और 108 एंबुलेंस की सहायता से जच्चा और बच्चा को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस त्वरित कार्रवाई के लिए महिला के पति और अन्य यात्रियों ने पुलिस की प्रशंसा की।