पहाड़ों की रानी मसूरी में क्रिसमस, न्यू ईयर, विंटर लाइन कार्निवाल के साथ ही टूरिज्म सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए पहाड़ों की रानी मसूरी को संवारा जा रहा है। Mussoorie Winter Carnival 2024 पर्यटकों के लिए 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। यहां पहाड़ी जायका, पहाड़ी संगीत से लेकर पहाड़ की थीम पर ही आयोजन किया जाएगा। रात के वक्त में साफ आबोहवा, हरे-भरे सुंदर जंगल और शांत वातावरण के बीच विंटर लाइन का नजारा आपके मन को मोह लेगा। पहाड़ों की रानी मसूरी में नए साल और विंटर लाइन कार्निवल में पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रहा है। जिसको लेकर मसूरी माल रोड को सुंदर और व्यवस्थित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि मसूरी में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और स्थानीय अधिकारी मिलकर मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति के खूबसूरत रंग देखने को मिलेंगे। इसमें गढ़वाल, कुमाऊंनी, भोटिया और जौनसारी संस्कृति के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी के साथ ही यहां उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद आप ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता और स्विट्जरलैंड की जैसी विंटर लाइन के खूबसूरत नजारे और उत्तराखंड का ट्रेडिशनल म्यूजिक और फोक डांस सभी मिलाकर पर्यटकों के लिए बहुत खास अनुभव होने वाला है। सैलानी यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएं, इसके लिए प्रशासन की ओर से सैटेलाइट पार्किंग से लेकर शटल सेवा और गोल्फ कार्ट तक सभी पर महीनों पहले से काम किया जा रहा है।