पौड़ी जिले में दो बच्चों को निवाला बनाने वाले गुलदारों को मारने का आदेश, ट्रेंकुलाइज करने में जुटा महकमा

प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव डाॅ. समीर सिन्हा ने पौड़ी जिले के आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश दिए हैं।

Share

पौड़ी जिले खिर्सू ब्लॉक में दो अलग अलग जगहों पर गुलदारों द्वारा दो बच्चों को मारने के बाद प्रशासन नींद से जागा है। Cages installed in Pauri to catch Guldar घटना के बाद प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव डाॅ. समीर सिन्हा ने पौड़ी जिले के आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश दिए हैं। बता दे, गुलदार ग्राम ग्वाड़ और ग्लास हाउस श्रीनगर में पिछले दो दिन में दो बच्चों को मार चुका है। घटना के बाद प्रशासन ने स्कूलों में दो दिन के अवकाश की घोषणा कर दी है। इस अवकाश की घोषणा के तहत इलाके के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय दो दिन तक बंद रहेंगे। प्रभागीय वनाधिकारी को दिए आदेश में कहा, विशेष रूप से छोटे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए चिह्नित गुलदार को अंतिम विकल्प के रूप में मारने के आदेश दिए गए हैं।

बताते चलें कि रविवार का दिन पौड़ी जनपद के लिए दुखद भरा रहा। यहां दो घटनाओं ने सभी को सदमे में डाल दिया। ग्वाड़ गांव में 11 साल के अंकित पर गुलदार ने हमला कर उसकी जान ले ली। लोग इस सदमे से उबरे भी नहीं थे कि श्रीनगर में रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर करीब 4 साल के अयान को गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया और उसको मार डाला। पूरे मामले में जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि दो दिन के लिए ब्लॉक के विद्यालयों को बंद करने के आदेश दिये गए हैं। साथ में लोगों से रात के समय आवाजाही ना करने की अपील की जा रही। वन विभाग ने पीड़ित परिजनों को 6-6 लाख के मुआवजे की घोषणा की है।