सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ऐलान किया कि राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी का नाम बदल कर ‘स्व. अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी’ कर दिया है। Pauri Garhwal Govt Nursing College इससे पहले बुधवार को अंकिता भंडारी के माता-पिता ने सीएम धामी से उनके निवास पर मुलाकात की थी। पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। सीएम धामी के निर्देश के बाद सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार ने नर्सिंग कॉलेज का नाम परिवर्तन के शासनादेश जारी कर दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ समय पहले पौड़ी स्थित राजकीय नर्सिंग कालेज, डोभ का नाम बदल कर स्व. अंकिता भंडारी के नाम पर करने की घोषणा की थी। इस कड़ी में गुरुवार को शासनादेश भी जारी कर दिया गया। इसमें संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।