उत्तराखंड में मौसम ने ली ऐसी करवट कि जून में भी राहत की ठंडी फुहार महसूस हो रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। Uttarakhand Rain Alert Today पांच दिनों से ठंडी हवाएं और बादलों की आवाजाही ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। आमतौर पर जून की शुरुआत में चिलचिलाती धूप परेशान करती है। लेकिन इस बार बादलों ने गर्मी की छुट्टी कर दी है। रुद्रप्रयाग जिले के हिमालय में विराजमान बाबा केदारनाथ, तृतीय केदार तुंगनाथ और मदमहेश्वर धाम में बर्फबारी हो रही है। धामों में पहुंच रहे भक्त बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। चारधाम यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालु जून की छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं।
मौसम विभाग की माने तो आज 9 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। देहरादून में भी भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने कल यानी गुरुवार 5 जून के लिए भी मौसम का अनुमान लगाया है। 5 जून को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही इन जिलों में बारिश भी होगी।