उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा क्षेत्र में मिट्टी से लदे डंपर की चपेट में आई स्कूटी पर सवार दंपति में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। Khatima Accident News यह हादसा चकरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले बिचपुरी गांव के पास हुआ। मृतका की शिनाख्त देवकी देवी (58) पत्नी मोहन चंद निवासी आलाविर्दी के रूप में हुई। वही इस सड़क दुर्घटना में मृतका के पति मोहन चंद उम्र (64) भी गंभीर घायल हो गया। मोहन चंद को खटीमा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मोहन चंद पुत्र धनी चंद अपनी पत्नी देवकी देवी के साथ स्कूटी से सैलानीगोठ टनकपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी बीच जब वह बिचपुरी गांव में पहुंचे थे, तभी बिचपुरी तीव्र मोड़ पर सामने से आ रहे मिट्टी से भरे डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व 108 को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दंपत्ति को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने देवकी देवी को मृत घोषित कर दिया।