उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। PM Modi Rally in Rudrapur इसी दौरान पीएम मोदी के एक प्रशंसक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। सभा स्थल के सामने हनुमान का रूप धारण कर अपने अनोखे अंदाज में मोदी मोदी के नारे लगाते हुए इस समर्थक ने सभी का ध्यान खींचा। हनुमान का रूप धारण किए समर्थक श्रवण साह ने कहा कि वह बेगूसराय के पनहास से यहां आए हैं। इस दौरान श्रवण शाह ने बताया कि वो पीएम नरेंद्र मोदी का फैन है। पीएम को श्री राम रूपी अपना भगवान मानता है। वो पीएम की रैली में इस रूप में शामिल हुआ है। जहां-जहां प्रधानमंत्री की रैली होती है, वो वहां-वहां चला जाता है। पीएम मोदी देश की गरीब जनता को ऊपर उठाने का काम कर रहे हैं। श्रवण शाह का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी को गरीबों के मसीहा बता रहे हैं। बता दे, श्रवण साह प्रधानमंत्री की 126वीं रैली में इस रूप में शामिल हुआ है। जहां-जहां प्रधानमंत्री की रैली होती है, वो वहां-वहां चला जाता है।