Haldwani Paper Leak में भूख हड़ताल पर बैठे युवा को पुलिस ने जबरन उठाया| Uttarakhand News | UKSSSC

Share

पेपर लीक मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। हल्द्वानी में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे बेरोजगार भूपेंद्र को पुलिस ने भारी फोर्स के साथ जबरन उठा लिया है। UKSSSC Paper Leak Case जिसके बाद से माहौल गरमा गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भले ही पुलिस ने भूपेंद्र को अस्पताल पहुंचा दिया हो, लेकिन आंदोलन खत्म नहीं होगा। बेरोजगारों ने साफ कहा है कि जब तक परीक्षा रद्द कर मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई जाती, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। भूपेंद्र कोरंगा के बाद अब पीयूष जोशी, विनोद कांडपाल और हरीश रावत ने भी भूख हड़ताल शुरू कर दी है। युवाओं का कहना है कि यह लड़ाई उनकी रोज़गार और भविष्य की है, इसलिए किसी भी कीमत पर पीछे हटना संभव नहीं।