Uttarakhand Weather Update: बारिश बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, आज भी इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के असर ने लोगों को कंपकंपाना शुरू कर दिया है। अक्टूबर में ही लोगों को दिसंबर जैसी ठंडक का अहसास हो रहा है। कई स्थानों पर लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते देखा गया है। एक तरफ जहा पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो वही, मैदानी इलाकों में बारिश ने ठंड का एहसास दिला दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश में मंगलवार को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। अन्य सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के चलते 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में करीब 12 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं तेज हवाओं के चलने से बिजली आपूर्ति पर भी प्रभाव पड़ा है। पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर पेड़ गिरने से पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय समेत मैदानी इलाकों में 17 अक्तूबर को बिजली चमकने और हवा चलने के साथ बर्फबारी व बारिश होने की संभावना जताई है। पर्वतीय इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ने के साथ मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। जबकि 18 से 20 अक्तूबर तक प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।