उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। फॉरेस्ट गार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा 31 अक्तूबर से देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया, फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के लिए 1878 अभ्यर्थी अर्ह हुए हैं। बताया, 31 अक्तूबर को स्टेडियम में सुबह 6:30 बजे, 7:30 बजे और 8:30 बजे की तीन पालियों में 216-216 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। एक, दो व तीन नवंबर को सुबह की दो-दो पालियों में 205-205 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। किसी भी अभ्यर्थी को अलग से एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।
UKPSC Forest Guard Admit Card 2023: ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें।
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 5: इसे चेक करें, डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।