राजपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष ने नशे में धुत होकर अपनी कार से एक के बाद कई वाहनों को टक्कर मारी। जिसके बाद मौके पर जमकर हंगाा हुआ। Dehraudn Drunken Police Hit Vehicle इस दौरान राजपुर थानाध्यक्ष ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसका संज्ञान देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने लिया। देर रात को इस मामले में बड़ा एक्शन लिया। मामले में एक्शन लेते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष राजपुर को निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रकरण में मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के आदेश भी दिए हैं।