चैत्र नवरात्र के दौरान सिद्वपीठ सुरकंडा देवी मंदिर मे मां सुरकंडा के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए अधिक संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। Ropeway will remain closed for three days in Surkanda Devi Temple ऐसे में नवरात्र शुरू होने से पूर्व सुरकंडा देवी रोपवे का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते 19 मार्च से लेकर 21 मार्च तक कुल तीन दिनों के लिए रोपवे बंद कर दिया गया है। इस दौरान मरम्मत कार्य के साथ-साथ तकनीकी निरीक्षण भी किया जाएगा। जिससे नवरात्र के दौरान रोपवे संचालन में कोई समस्या उत्पन्न न हो। 19 से 21 मार्च तक सुरकंडा मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कद्दूखाल से डेढ़ किलोमीटर खड़ी चढ़ाई चढ़ कर मंदिर तक जाना होगा। सुरकंडा देवी रोपवे के समन्वयक नरेश बिजल्वाण के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार सुरक्षा कि दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। और 22 मार्च सुबह आठ बजे से पूर्व कि भांति रोपवे संचालित कर दिया जाएगा।