उत्तराखंड के रुद्रपुर में डबल मर्डर से सनसनी, घर में सो रहे पति-पत्नी की गला रेत कर हत्या

Share

Rudrapur Crime News: उत्तराखंड के रुद्रपुर में डबल मर्डर हुआ है। पति पत्नी की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई है। महिला की मां भी बदमाशों के हमले में घायल हुई है। सूचना पर पुलिस अधिकारी के साथ ही क्षेत्रिय विधायक शिव अरोरा मौके पर पहुंच गए। अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना से लोगों में दहशत फैली हुई है। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर शहर के ट्रांजिट कैंप के वार्ड नं. 7 में देर रात 2 बजे करीब पति-पत्नी की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जब मौके पर मृतक व्यक्ति की मां पहुंची तो उस पर भी चाकुओं से हमला कर दिया, जो गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है, फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए और पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही। वहीं दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मौक़े पर तमाशबीनों का हुजूम इकट्ठा है। शांति व्यवस्था के मद्देनज़र मृतक के घर के पास भारी फोर्स को तैनात किया गया है।