उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी से पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई। Uttarakhand Weather Update Today वहीं सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया, जिसका वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
बारिश और बर्फबारी से तापमान में कमी देखने को मिलेगी, जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ेगी। उत्तराखंड आने वाले सैलानी क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं इससे कृषि और बागवानी में भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरे के चलते वाहनों के आवागमन पर प्रभाव पड़ सकता है। बताते चलें कि बीते दिन प्रदेश के कई हिल स्टेशनों में जमकर बर्फबारी हुई। जिसके बाद हिल स्टेशनों में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है और पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं बर्फबारी से ठंड में भी इजाफा हो गया है। वहीं ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है और लोग घरों से बाहर निकलने से बचते रहे।