हेलो मम्मी! पुलिस अंकल आपसे बात करना चाहते हैं, नशे की हालत में दो युवतियों सहित नौ लोगों गिरफ्तार

Share

लगातार हो रहे हादसों के बाद एसएसपी अजय सिंह ने पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए है। Dehradun Police Checking Campaign क्रिसमस, मसूरी विंटर कार्निवल और न्यू ईयर के मद्देनजर देहरादून के राजपुर थाना पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने नशे में धुत होकर वाहन चलाने वाले कई युवक-युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने सख्त तेवर दिखाते हुए वाहनों को तत्काल सीज कर दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवतियों सहित नौ को गिरफ्तार किया। उनके वाहन से शराब व बीयर की बोतलें भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने सभी युवक-युवतियों के स्वजनों से बात कर उन्हें जागरूक भी किया।

राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में पुलिस ने मसूरी जाने और मसूरी से लौटने वाले वाहनों की तलाशी ली। चेकिंग के दौरान एक वाहन में सवार देहरादून निवासी युवक और दो अन्य युवतियां नशे में धुत पाई गईं। जब पुलिस ने उनसे शराब पीकर वाहन चलाने का कारण पूछा, तो वे आपस में उलझ पड़े। पुलिस ने उनका वाहन सीज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हुड़दंग करने, शराब पीकर वाहन चलाने, रेश ड्राइविंग और तेज रफ्तार वाहन चालकों के विरुद्ध एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर शुरू किए अभियान के तहत दून पुलिस ने देर रात नाकेबंदी के दौरान 25 वाहन ड्रंक एंड ड्राइव में सीज किए। इसके अलावा हुड़दंग करने पर 55 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई और 29 युवकों के स्वजनों को सूचना देकर जागरूक किया।