मौसम अपडेट: उत्तराखंड में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, ऊधमसिंह नगर में आज घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को खास तौर पर उधम सिंह नगर जिले के लिए कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Share

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है। Uttarakhand Weather 05 January मौसम विभाग ने शुक्रवार को खास तौर पर उधम सिंह नगर जिले के लिए कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर हरिद्वार जिले में भी कई क्षेत्रों में कोहरे से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रह सकता है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में पाले के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। जबकि दून, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में भी सुबह-शाम कोहरा छा सकता है। बता दें कि नए साल पर सैलानियों ने प्रदेश में बर्फबारी और बारिश होने का इंतजार किया। लेकिन इसको लेकर सैलानियों को मायूसी हाथ लगी। इतना ही नहीं व्यापारी और किसान भी इससे थोड़ा निराश नजर आए।

मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाए रहने को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया है। उधर दूसरी तरफ हरिद्वार जिले में भी सुबह और शाम के वक्त कोहरा रहने की उम्मीद जताई गई है। इस तरह प्रदेश के इन दो जिलों में कोहरे को लेकर एहतियात बरतने की जरूरत महसूस की गई है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में भी लोगों के लिए पाला नई मुसीबत बन सकता है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर पाला पड़ने की संभावना व्यक्त की है। इस तरह पर्वतीय क्षेत्रों में इस समय ड्राइविंग बहुत ज्यादा संभल कर करने की जरूरत दिखाई दे रही है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि सुबह-शाम शीतलहर चलने से ठंड का अहसास होगा। उधर मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से सुबह-शाम के साथ रात को भी सूखी ठंड सताएगी।