Shashi Bahuguna Raturi ने Pisyu loon को TV तक पहुंचा दिया | Namakwali In Shark Tank | Uttarakhand

Share

पहाड़ की नमकवाली नाम से मशहूर है ये महिला…आज लाखों का टर्नओवर !
छोटे व्यापार से जीत लिया लोगों का दिल…शार्क टैंक में पहुंच बढ़ाई प्रदेश की मान !
पिस्यूं लूंण के दिवाने हो गए जज…2018 में शुरू की कंपनी से खड़ा किया व्यापार !

पहाड़ खुद को तो नहीं बताता कि..मैं पहाड़ हूं…लोग दूर से ही देखकर जान जाते हैं कि..वो पहाड़ है… अब पहाड़ी लोग अपनी संस्कृति को तो भूल सकते नहीं…या फिर अपनी पहचान को…तो लगातार एक एक अच्छी खबरें उत्तराखंड वासियों के लिए रही हैं…कुछ ऐसी ही खबर आई है…इस बार भी…जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है…शार्क टैंक जो एक टीवी रियलिटी शो है…इस शो में लोग अपनी अपनी कामयाबी की कहानी लेकर आते हैं…कुछ ऐसी ही कामयाबी लेकर इस बार शो में पहुंची हैं.,.उत्तराखंड की शशि बहुगुणा रतूड़ी…शार्क टैंक का का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है… इस वीडियो का कनेक्शन उत्तराखंड से हैं…पहाड़ के पिस्यूं लूंण को देश-दुनिया में पहुंचाने वाली शशि बहुगुणा रतूड़ी गांव से शार्क टैंक तक पहुंच गई है…और पूरा उत्तराखंड उन पर गर्व कर रहा है….पिस्यूं लूंण के साथ उत्तराखंड के लोगों का खास नाता है…महानगर में रहने वाले लोग पिस्यूं लूंण के बारे में सुनते ही अपने पुराने दिनों को याद करने लगते हैं…शशि बहुगुणा रतूड़ी ने कभी हार नहीं मानी…और लगातार अपने संघर्ष को जीत में बदलती रही हैं..यही वजह है कि..अबकी बार शॉर्क टैंक में पहाड़ी पिस्यूं लूंण की धमक भी पहुंच चुकी है…इससे एक बार फिर से प्रदेश में चर्चाएं तेज हैं…

उत्तराखंड की शशि बहुगुणा रतूड़ी ने पहाड़ के छोटे गांव से शुरू किया अपना काम आज देश विदेश तक अपनी अलग पहचान बना रहा है…इतना ही नहीं आज छोटे से काम के जरिए वह लाखों रूपए की कमाई कर रही है….शशि को अब समाज में नई पहचान नमकवाली के रूप में मिली ….​शशि ने पहाड़ के स्थानीय नमक को देश ही नहीं विदेश में भी खास पहचान दिलाई है….शशि का एक छोटा सा प्रयास आज बड़े कारोबार की तरफ पहुंच गया है… टिहरी के ठेठ गांव से ‘पिस्यूं लूंण’ यानी पिसा हुआ नमक की शुरुआत करने वाली शशि बहुगुणा रतूड़ी स्टार्टअप के मोटीवेशन शो सार्क इंडिया में अपनी इस यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी….सोनी के शार्क टैंक इंडिया कार्यक्रम में ‘नमकवाली’ ब्रांड से पिस्यूं लूण को रोजगार का जरिया बनाने वाली शशि बहुगुणा रतूड़ी नेअपनी कहानी ने सभी जजों को प्रभावित किया….उन्होंने बताया कि…इस काम में उनके पति भी उनकी मदद करते हैं…उनके साथ उनके दोनों बेटे भी जुड़े हैं…शशि बहुगुणा रतूड़ी ने ये भी बताया कि…गांव में वो महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम कर रही है…टिहरी निवासी शशि बहुगुणा ने बताया कि वो सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हैं..

शशि ने बताया कि…उन्होंने अपनी नमकवाली कंपनी की 2018 में शुरूआत की… शशि ने तीन महिलाओं के साथ इस काम की शुरूआत की….. जिससे आज वह 38 लाख सालाना कमा रही है…..आज 15 महिलाओं को रोजगार दे रही है….ससे परिवार और उनके साथ लम्बे समय से काम कर रही महिलाओं को रोजगार मिल रहा है….शशि की नमकवाली यात्रा 2 लाख से शुरू होकर महज साल के भीतर 38 लाख के टर्नओवर तक पहुंच गई है…जबकि इस साल हर महीने करोबार में बढ़ोतरी हुई है…अभी तक नमकवाली के सभी प्रोडक्ट ऑनलाइन बिक रहे हैं…अब ऑफलाइन भी डिमांड आने लगी है…2020 में शशि ने अपनी वेबसाइट बनाई…साथ ही, इसे अमेजन पर भी बेचना शुरू किया…तब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इसका खूब प्रचार किया गया और यह इंटरनेशनली भी फेमस हो गया, और आज देश विदेश में नमकवाली का नमक के स्वाद के कई लोग इसके फैन हो गए हैं.