उत्तराखंड में चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है. चोरी की घटनाओं को रोकने वाले पुलिसकर्मी ही अब चोरों के शिकार बन रहे हैं. इस बीच नैनीताल जिले के काशीपुर से हल्द्वानी आने वाली रोडवेज बस में एक महिला सिपाही का ट्रॉली बैग बस में काटकर चोरों ने लाखों रुपये के सोने और चांदी के गहने उड़ा लिए. ये महिला सिपाही हल्द्वानी थाने में तैनात हैं और अपने मायके काशीपुर से लौट रही थीं. पीड़ित महिला पुलिसकर्मी बनभूलपुरा थाना में तैनात है. महिला पुलिस कर्मी ने हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी पुलिस फैमिली क्वार्टर में रहने वाली एक महिला पुलिसकर्मी अपनी बहन के साथ 3 नवंबर को रोडवेज बस (यूके 07 बीए 2901) से हल्द्वानी लौट रही थीं. उनके साथ एक ट्रॉली बैग था, जिसमें सोने और चांदी के गहने रखे थे, जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है.
वह सुबह रोडवेज बस से निकली थीं. बस वाया रामनगर, कालाढूंगी होते हुए सुबह 11 बजे हल्द्वानी बस स्टेशन पहुंची. महिला जैसे ही बस स्टेशन से घर पहुंची, और जैसे ही बैग खोल कर देख तो महिला पुलिसकर्मी के होश उड़ गए. उन्होंने बैग देखा तो पता चला कि उसमें जेवर वाला हैंड बैग नहीं था. ट्रॉली बैग में चेन के पास बैग कटा हुआ था. बैग कटा हुआ देख उसके होश उड़ गए. आनन फानन महिला पुलिस हल्द्वानी कोतवाली पहुंची और चोरी की घटना की जानकारी दी. इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने अपने स्तर से भी जांच की. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर 8 नवंबर को हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला पुलिस कर्मी ने आशंका जताई है कि चोरों ने घटना को अंजाम रामनगर से हल्द्वानी के बीच में दिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.