उत्तराखंड न्यूज ने प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ज्योति रौतेला से खास बातचीत की। State Women Congress President Jyoti Rautela महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ज्योति रौतेला ने बताया- 30 मई को अंकिता भंडारी हत्याकांड की होनी है सुनवाई, सभी को उम्मीद अंकिता को मिलेगा न्याय। बता दे, ऋषिकेश मेँ साल सितम्बर 2022 मेँ हुई थी अंकिता की हत्या। सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। कोटद्वार कोर्ट मेँ मामले की सुनवाई चल रही है। ज्योति रौतेला ने बताया सुनवाई के दिन वो खुद कोर्ट में शामिल होंगी।