उत्तराखंड में बीजेपी विधायक आदेश चौहान को सीबीआई कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। BJP MLA Adesh Chauhan News मारपीट मामले में हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक आदेश चौहान को दोषी पाया गया है। बीजेपी विधायक आदेश चौहान पर भतीजी दीपिका के पति मनीष के साथ मारपीट करने का आरोप है। पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही थी। बता दें कि, भाजपा विधायक आदेश चौहान पर अपनी भतीजी के पति को पीटने का आरोप था। इस मामले में विधायक की भतीजी के पति मनीष ने शिकायत की थी। मामले में मनीष की शिकायत पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी थी। खास बात ये है कि मनीष की शिकायत पर जांच के दौरान तमाम तथ्यों को सही पाया गया था। सीबीआई कोर्ट ने भी इसे सही मानते हुए अपना फैसला सुनाया है।