हल्द्वानी के तनुज पाठक ने पास की UPSC परीक्षा, तीसरे प्रयास में हासिल की 72वीं रैंक

सिविल सेवा परीक्षा में हल्द्वानी के तनुज पाठक ने पूरे देश में 72वीं रैंक हासिल करके उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

Share

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2023 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। UPSC 72 Rank Tanuj Pathak परीक्षा में हल्द्वानी के तनुज पाठक ने पूरे देश में 72वीं रैंक हासिल करके उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। बेटे की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। तनुज पाठक मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। हालांकि, वर्तमान में वे शीशमहल काठगोदाम, नैनीताल में रहते हैं। तनुज पाठक ने अपनी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई सेंट टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम, हल्द्वानी से पूरी की है। उसके बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग में (2014 – 2018) तक बीटेक किया। जानकारी के मुताबिक, बीटेक करने के बाद उनकी विप्रो कंपनी में अच्छी नौकरी लग गई थी। लेकिन तनुज को आईएएस बनना था।

कोरोनाकाल के समय उन्होंने नौकरी छोड़ दी और 2020 में घर आकर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। तनुज की मां आशा पाठक महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में प्रवक्ता, जबकि पिता त्रिलोचन पाठक सहकारिता विभाग हल्दूचौड़ में प्रोजक्ट मैनेजर हैं। छोटे भाई अनुज पाठक ने पंतनगर से बीटैक किया है। तनुज का यह तीसरा प्रयास रहा। इससे पहले दो प्रयासों में वह इंटरव्यू में रह गए थे। इधर घर में तनुज को बधाई देने वालों का तांता लगा है। तनुज ने बताया कि इस बार उन्होंने ठान लिया था कि कामयाबी हासिल करनी है। प्रतिदिन आठ से 10 घंटे पढ़ाई की। बेसिक के साथ ही एनसीईआरटी की किताबें, करेंट अफेयर्स, अखबार सभी को गहनता से पढ़ना शुरू किया। उनका प्रिय खेल क्रिकेट, वॉलीबाल और स्वीमिंग है। वहीं राजनीतिक विज्ञान, भूगोल और मानव विज्ञान पसंदीदा विषय हैं। बताया कि जल्द ही वह मसूरी में प्रशिक्षण लेने जाएंगे।