लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार (17 अप्रैल 2024) शाम पांच बजे प्रचार-प्रसार थम जाएगा। मतदान से 48 घंटे पहले सार्वजनिक सभा, रोड शो और जुलूस के कार्यक्रमों पर रोक लग जायेगी। Last day of Lok Sabha election 2024 campaign ऐसे में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी में रोड शो होगा। वहीं कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सचिन पायलट हल्द्वानी रामलीला ग्राउंड में जनसभा के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए वोट मांगेंगे। अंतरराष्ट्रीय सीमाएं मंगलवार शाम पांच बजे से सील कर दी गई है। ये सीमाएं प्रदेश के ऊधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों से लगी हुई हैं।
वहीं, 17 अप्रैल शाम पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक उत्तराखंड में शराब बंदी यानी ड्राई डे होगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, मंगलवार को दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए 12 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। इनमें 11 पोलिंग पार्टी उत्तरकाशी जिले और एक पिथौरागढ़ की है। इन सभी पोलिंग पार्टियों ने पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) पोर्टल पर पंजीकरण की कार्रवाई और प्रस्थान की सूचना उपलब्ध करा दी है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगदंडे ने बताया, इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 16 मार्च से अभी तक कुल 16 करोड़ पांच लाख मूल्य की जब्ती हुई है। जिसमें से पांच करोड़ 70 लाख कैश, एनडीपीएस और नारकोटिक्स के तहत तीन करोड़ 99 लाख, दो करोड़ 93 लाख मूल्य की शराब और तीन करोड़ 26 लाख मूल्य की सोना, चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं की जब्ती की गई है।